बेटा दिवस
बेटा दिवस की चर्चा करने से पहले आओ बेटी दिवस के बारे में भी जान लें।
विश्व बेटी दिवस 28 सिंतबर को मनाया जाता है। कुछ देशों में 1 अक्टूबर को मनाया जाता है।अंतरराष्ट्रीय बेटा और बेटी दिवस 11 अगस्त को मनाया जाता है। परन्तु भारत में बेटी दिवस सिंतबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है।पूर्व महिला व बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने 11 अगस्त 2016 को पहली बार बेटी दिवस मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था परन्तु 2017 वर्ष में बेटी दिवस को सिंतबर माह के चौथे रविवार को भारत में मनाये जाने की घोषणा की।
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)में अंतरराष्ट्रीय बेटा ओर बेटी दिवस 11 अगस्त को प्रति वर्ष बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। ज्यादातर देशों में बेटी दिवस को अलग से मनाया जाता है परन्तु बेटा दिवस को नही मनाया जाता।
भारत में बेटा दिवस को मनाया जाना क्यों जरूरी है:-
भारत के जो ज्यादातर कानून हैं वह लिंग-पक्षपाती हैं।उनके चलते देश के बहुत नौजवान बेटे आत्महत्या कर रहे हैं।
भारत में इतनी योजनायें बेटियों के लिए चल रही है परन्तु बेटों के लिए नही। अगर ऐसा कुछ और साल चलता रहा तो वह दिन दूर नही जब भारत में बेटियों के मुकाबले बेटों के जन्मजात स्तर बहुत नीचे गिर जाएगा। भारत में बहुत से ऐसे संस्थान हैं जहाँ सिर्फ बेटे ही जाते हैं और जाकर मृत्यु को प्राप्त होते हैं जैसे कोयले की खान आदि। इस दृष्टिकोण से देखें तो भी भारत में बेटों की संख्या बेटियों के मुक़ाबले कम होती जा रही है।भारत में जो हालात हैं उनके चलते बहुत से नोजवान भारत को छोड़कर दूसरे देशों में नौकरी करने जाते हैं और फिर वहीं के नागरिक हो जाते हैं। और बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से भारत में बेटों की बहुत ही दुर्दशा है। बेटे देश व परिवार के लिए इतना योगदान देते हैं। उनके इस योगदान के लिए भी हमें बेटों को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय बेटा दिवस मनाना चाहिए। अभी तक किसी भी देश ने विशेष तौर पर बेटा दिवस नही मनाया है। तो आओ भारत में सबसे पहले इस दिवस को मनाकर भारत का विश्व में नाम दर्ज करें।
वैसे हम कोई भी दिनांक चुनकर बेटा दिवस मना सकते हैं। परंतु मेरा सुझाव है कि हमे राष्ट्रीय बेटा दिवस अक्टूबर माह के प्रथम रविवार को मनाना चाहिए।
#BetaDiwas
#बेटा दिवस
#SonDay
#why we have to celebrate son's day?
No comments:
Post a Comment